केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों व वंचितों को दिलवाना हम सबका कर्तव्य : उपमुख्यमंत्री

केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों व वंचितों को दिलवाना हम सबका कर्तव्य : उपमुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों व वंचितों को दिलवाना हम सबका कर्तव्य : उपमुख्यमंत्री


जयपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया है कि हर जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ दिलाना जनप्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और सुशिक्षित एवं आर्थिक व सामाजिक रूप से समृद्ध नागरिकों का कर्तव्य है। दीया कुमारी बुधवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के घाटगेट स्थित फायर स्टेशन पर विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों से संवाद में भाग लेने के पश्चात्त उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रही थी।

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ऐसा पहला व अनूठा अभियान है जिसके तहत केन्द्र सरकार इसके माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचितों के दरवाजे खटखटाने के लिए उनकी चौखट पर पहुंच रही है। प्रधानमंत्री अन्तिम छोर के एक-एक व्यक्ति की चिन्ता करते हैं चाहे वह महिला, किसान, युवा, बालक, बालिकाएं, बुजुर्ग हों। वे 2047 में एक आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र का सपना लेकर चले हैं। लेकिन यह सपना तभी पूर्ण हो सकता है जब हम हर जरूरतमंद को इस अभियान से जोड़ें।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाभार्थियों से संवाद शुरू होने से पहले दीया कुमारी ने घाटगेट फायर स्टेशन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मंच पर बुलवाकर बिठाया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लाभार्थियों का है इसलिए उनसे संवाद करने के लिये उन्हें मंच पर बिठाया जाए व वे दर्शकों के साथ बैठना चाहेगीं। लेकिन टू वे कम्यूनिकेशन की व्यवस्था न होने की वजह से यह संभव नहीं हो सका। उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मंजू देवी, मुमताज एवं तस्लीम बानों को गैस चूल्हे प्रदान किए। साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत विक्रम सिंह, अबरार, रतनलाल, व कालूराम को 10-10 हजार के ऋण स्वीकृति प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। दिया कुमारी ने उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत बनाने का संकल्प भी दिलवाया।

सिविल लाइन विधायक गोपाल शर्मा ने कुछ कड़े लहजे में अधिकारियों व कर्मचारियों को नसीहत देते हुए कहा कि राज बदल चुका है, नया सवेरा आ चुका है, लेकिन कुछ लोगों के लिए अभी वहीं पुराना ढर्रा चल रहा है। शर्मा ने आगाह किया कि जितना जल्दी हो ऐसे अधिकारी व कर्मचारी अब काम में जुट जाएं। यदि सरकार बदल जाने के बाद भी एक आम व्यक्ति अपनी परेशानियों से निजात नहीं पा सकता तो ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों का क्या किया जाए यह खुद उन्हें ही सोच कर बता देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी शासन में महिलाओं, बच्चों, और बुजुर्गों का भी सम्मान न हो तो इससे बड़ी बात और क्या होगी कि देश के प्रधानमंत्री तो अगले 25 वर्षों में एक विकसित राष्ट्र के रूप में देखना चाहते हैं इसके बावजूद नाकारा अधिकारी व कर्मचारी सब कुछ देखते हुए आंखें मूंद कर बैठे रहते हैं। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों विशेष महिलाओं को याद दिलाया कि हम सबने बचपन में सपना देखा था कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगीं तभी देश विकसित व आत्मनिर्भर बनेगा।

गुर्जर ने आश्वस्त किया कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज केन्द्र व राज्य सरकार की हर योजना का लाभ हर जरूरतमंद के घर पहुंचाने का काम करेगा। समारोह में सीफॉर संस्था एवं स्वयं सहायता समूह की बालिकाओं द्वारा अत्यंत मनोहारी ’’धरती कहे पुकार के’’ लघु सांस्कृतिक नाटक प्रस्तुत किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story