निगम की सतर्कता शाखा ने दो दिन में हटाए 50 जगहों से अस्थाई अतिक्रमण
जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। नगर निगम हेरिटेज की सतर्कता शाखा ने दो दिन तक विशेष अभियान चलाकर 50 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा दिया है। कार्रवाई के संबंध में उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा के निर्देश पर अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसमें निगम दस्ते ने छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार, ब्रह्मपुरी, गढ़ गणेश मंदिर, स्वेज फार्म, सोडाला, नंदपुरी, हवा सड़क, एमडी रोड, आदर्श नगर, शांति पथ, सेक्टर सात जवाहर नगर इलाके में कार्रवाई की। कुल 50 स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण को हटा 9 ट्रक सामान जब्त किया है। इस दौरान राजस्व अधिकारी बैद्यनाथ कौशिक और सहायक राजस्व अधिकारी जगदीश सरधना मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।