विद्या भारती शिक्षण संस्थान का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान : मुख्यमंत्री

विद्या भारती शिक्षण संस्थान का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान : मुख्यमंत्री
WhatsApp Channel Join Now
विद्या भारती शिक्षण संस्थान का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान : मुख्यमंत्री


विद्या भारती शिक्षण संस्थान का राष्ट्रनिर्माण में अहम योगदान : मुख्यमंत्री


पाली, 19 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विद्या भारती के आदर्श विद्या मंदिर और सरस्वती शिशु मंदिरों के माध्यम से विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण, राष्ट्रीय भावना और सामाजिक सरोकार विकसित करने की शिक्षा मिलती है। इन विद्यालयों में विद्या भारती द्वारा बच्चों को संस्कृति और संस्कार सिखाये जाते हैं, जिससे राष्ट्र निर्माण हो रहा है।

मुख्यमंत्री शर्मा शनिवार को पाली के तखतगढ़ में रायगांधी आदर्श विद्या मंदिर के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम एवं भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से केंद्र सरकार की नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है। यह नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, कौशल उन्नयन और रोजगार के लिए उन्हें तैयार करने पर बल देती है। प्रधानमंत्री मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के माध्यम से विद्यार्थियों के साथ संवाद कर उन्हें प्रेरणादायी परामर्श देते हैं। शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार अल्प आय वर्ग, लघु/सीमांत एवं बटाईदार किसानों और खेतिहर श्रमिकों के परिवार के छात्रा-छात्राओं को केजी से पीजी तक निःशुल्क शिक्षा दे रही है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को स्कूल बैग, किताबें और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए कक्षा 1 से 8वीं तक के समस्त विद्यार्थियों और कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं को प्रति विद्यार्थी एक हजार रुपये की सहायता दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक संभाग में आईआईटी की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज शुरू किया जा रहा है। अटल इनोवेशन स्टूडियो एंड एक्सीलरेटर 1,000 करोड़ रुपये की लागत से प्रारंभ कर रहे हैं। इससे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और डेटा साइंस जैसे विज्ञान और तकनीक के नए उभरते हुए क्षेत्रों के लिए विद्यार्थी खुद को तैयार कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि पेपर लीक के मामलों की जांच के लिए हमने एसआईटी गठित की और उसके नतीजे आप सभी के सामने हैं। शर्मा ने अभिभावकों से बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाने और उसे प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने शिक्षकों से विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को सिखाने के लिए कहा। उन्होंने कहा इस विद्यालय में शिक्षा के लिए नवीन भवन का निर्माण एवं जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह मणिलाल रायगांधी और नरेन्द्र कुमार रायगांधी ने प्रशंसनीय कार्य किया है। शिक्षा के क्षेत्र में इस योगदान को पीढ़ियों तक याद किया जाएगा।

इस अवसर पर केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, विधायक केसाराम चौधरी, छगन सिंह राजपुरोहित, लुम्बाराम चैधरी, पूर्व सांसद पुष्प जैन, विद्या भारती प्रांतीय अध्यक्ष प्रो. नरपत सिंह शेखावत, डाॅ. चंदनमल गांधी, यतीन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार में डूबे : शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अन्ना हजारे के साथ भ्रष्टाचार मिटाने की बात करके दिल्ली की सत्ता में आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वयं भ्रष्टाचार में डूब गए। अभी सिर्फ कुछ दिन के लिए बेल पर हैं। मुुख्यमंत्री ने कहा कि केजरीवाल की बात पर अब कोई विश्वास नहीं करता। उनके पास कहने को कुछ नहीं बचा है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story