उपराष्ट्रपति भारत-पाक सरहद पर 13-14 जून को जवानों का हौसला बढ़ाएंगे, तनोट माता के दर्शन भी करेंगे
जयपुर, 12 जून (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 13 जून को जैसलमेर आएंगे। वे दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर आ रहे हैं। इस दौरान वे भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जाएंगे और भीषण गर्मी में सरहद की रक्षा कर रहे जवानों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे तनोट माता मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी करेंगे।
अभी तक उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे का मिनट-टू-मिनट यात्रा कार्यक्रम नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार वे 13 जून को दोपहर 2.30 बजे विशेष विमान द्वारा दिल्ली से जैसलमेर पहुंचेंगे। वायुसेना अड्डे से वे डाबला स्थित बीएसएफ हैडक्वार्टर जाएंगे। वहां से हेलीकाप्टर द्वारा भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर जाएंगे। तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उसी दिन सीमा सुरक्षा बल की बबलियानवाला पोस्ट का दौरा करेंगे। बॉर्डर स्थित पोस्ट पर सीमा क्षेत्र की सुरक्षा के बारे में सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से जानकारी लेंगे। उसके बाद जैसलमेर में उनका रात्रि विश्राम का कार्यक्रम है। दूसरे दिन शुक्रवार, 14 जून को उप-राष्ट्रपति सम रोड़ स्थित सीमा सुरक्षा बल परिसर में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही वहां जवानों सहित अन्य लोगों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। 14 जून को ही वे विशेष विमान से जैसलमेर से दिल्ली के लिए लौट जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।