उपराष्ट्रपति शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे जोधपुर

WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे जोधपुर


जोधपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर जोधपुर आएंगे। वे शुक्रवार, नौ अगस्त को राज्य न्यायिक अधिकारियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शरीक होंगे। शनिवार, दस अगस्त को सुबह 10.30 बजे बार कौंसिल ऑफ राजस्थान द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय की 75 वीं वर्षगांठ पर मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।

बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव राजेन्द्र पाल मलिक ने बताया कि अवसर पर उभरते भारत में न्यायपालिका की भूमिका पर एक दिवसीय लॉ सेमिनार और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व सदस्यों के अभिनंदन कार्यक्रम होगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश एजी मसीह, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश संदीप मेहता, इलाहबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्वत द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि संसदीय कार्य व विधि न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, सोलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया तुषार मेहता तथा बार कौंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा के रूप में उपस्थित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story