उपराष्ट्रपति 17 को झुंझुनू में करेंगे स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
झुंझुनू, 15 सितंबर (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 सितंबर को सुबह अपने गृह जिले झुंझुनू पहुंचेंगे। वे स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ
करेंगे। उनके साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी साथ रहेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने रविवार को हवाई पट्टी और राजकीय परमवीर पीरू सिंह स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अपने कार्यक्रम के तहत उपराष्ट्रपति धनखड़ 17 सितंबर को झुंझुनू में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति सुबह 6ः30 बजे के करीब हेलीकॉप्टर से झुंझुनू हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे पेट्रोल पंप के पास श्रमदान करेंगे। सुबह 8 बजे के राजकीय परमवीर पीरू सिंह स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान सभी विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। उनके दौरे की तैयारियां शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ झुंझुनू जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।