बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में धौलपुर में प्रदर्शन
धौलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। भारत के पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तथा हिंदू दीपू दास की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को धौलपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में बांग्लादेशी सरकार के प्रमुख यूनुस खान का पुतला दहन किया गया। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का क्रम नहीं रुका, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।
विश्व हिंदू परिषद के विभाग संपर्क प्रमुख राम शर्मा ने बताया कि बीते दिनों में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के मामले बढे हैं। कुछ समय पूर्व बांग्लादेश में हिंदू दलित दीपू दास की हत्या कर उसके शव को भी चौराहे पर जलाया गया। बांग्लादेश में कटटरपंथी जमात धर्म के नाम पर हिन्दू अल्पंसख्यकों को निशाना बना रहे हैं। इस घटना के बाद बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों में भय व्याप्त है। भारत के हिंदू बांग्लादेश सरकार के प्रमुख यूनुस खान तथा अन्य कट्टरपंथियों को यह संदेश देना चाहते हैं कि हिंदुओं पर अत्याचार का क्रम अब अगर आगे नहीं रुक तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। विरोध प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की गई। इसके साथ ही विरोध प्रदर्शान में शामिल लोगों ने केन्द्र सरकार से इस संबंध में कडे कदम उठाने का आग्रह भी किया। इस माैके पर विहिप विभाग मंत्री नरेंद्र त्यागी, जिला मंत्री गिरीश वैध, जिला सह मंत्री मनोज सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर राजावत, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पराशर, हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक अंजनी पाराशर, बजरंग दल जिला संयोजक चंद्रप्रताप धाकरे एवं जिला सह सयोंजक नरेश कुमार सहित सैकड़ों हिन्दू भाई सम्मलित हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

