वेटरनरी विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. गर्ग कालीकट में लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित
बीकानेर, 24 नवंबर (हि.स.)। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग को कालीकट में टॉक्सिकोलॉजी के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों और पशुपालन में योगदान के लिए लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कालीकट विश्वविद्यालय, केरल द्वारा टॉक्सिकोलॉजी मेें नवीनतम प्रगति और भविष्य के रुझान विषय पर 23-25 नवम्बर को आयोजित टॉक्सिकोलॉजी सोसायटी के 42वां वार्षिक सम्मेलन में प्रो. गर्ग को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान कालीकट विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एम.के. जयराज, सोसायटी अध्यक्ष डॉ. आलोक धवन, सोसायटी महासचिव डॉ. पी.वी. मोहनन ने प्रदान किया। कुलपति प्रो. गर्ग ने पशुचिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विशेषकर फार्मोकोलॉजी एवं टॉक्सिकोलॉजी के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक अध्ययन-अध्यापन एवं शोध में उत्कृष्ट कार्य किया है। कुलपति प्रो. गर्ग वेटरनरी विश्वविद्यालय में कुलपति पद पर कार्य करते हुए एक कुशल अकादमिक, शिक्षाविद् और विकासनात्मक अनुसंधानवेत्ता के रूप में नेतृत्व प्रदान कर रहें हैं। कुलपति गर्ग ने सम्मेलन के एक तकनीकी सत्र में मायोमेट्रियल मांसपेशियों की कार्यात्मक गतिशीलता में भारी धातुओं से प्रेरित परिवर्तनों में सिग्लेनिग तंत्र विषय पर अपना मुख्य व्याख्यान भी प्रस्तुत किया। गौरतलब है कि प्रो. गर्ग को पूर्व में भी उत्तरबंगा कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल द्वारा पशुचिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान में किए गए उत्कृष्ट कार्यों और पशुपालन में योगदान के लिए लाईफ टाईम एचिवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।