कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद लगी आग, एक जिंदा जला तो दूसरा गंभीरावस्था में रैफर

WhatsApp Channel Join Now
कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद लगी आग, एक जिंदा जला तो दूसरा गंभीरावस्था में रैफर


कंटेनर व ट्रैक्टर की भिड़ंत के बाद लगी आग, एक जिंदा जला तो दूसरा गंभीरावस्था में रैफर


चित्तौड़गढ़, 22 सितंबर (हि.स.)। जिले में निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी मार्ग पर ग्राम मढ्ढा गांव से आगे एस्सार पंप के पास शनिवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। यहां कंटेनर व ट्रैक्टर की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। हादसे में एक व्यक्ति जिंदा जल गया, जबकि दूसरे को लोगों ने बचा लिया। इसे निंबाहेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर कर दिया। दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है।

पुलिस के अनुसार मढ्ढा गांव के पास दोनों वाहनों की टक्कर के बाद तेज आवाज हुई तो ग्रामीण सकते में आ गए। लोग कुछ समझ पाते तब तक ट्रैक्टर और कंटेनर दोनों ही जलने लगे थे। बताया गया कि ट्रैक्टर आगे से टकराते हुवे ट्रेलर के डीजल टैंक से जा भिड़ा। इसके बाद तत्काल आग फैल गई। लोगों ने जलते हुवे एक व्यक्ति को बाहर निकाल लिया लेकिन दूसरे को बचा नहीं पाए। यह दोनों ट्रैक्टर में सवार बताए जबकि, कंटेनर का चालक पहले ही कूद गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति वाहनों के यहां फंसा गया था। इस हादसे के कारण सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया। डिप्टी बद्रीलाल राव सहित निंबाहेड़ा पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कृपलानी के निर्देश पर जेके सीमेंट एवं वंडर सीमेंट सहित कुल चार दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। वहीं विधायक कृपलानी सहित पूर्व विधायक अशोक नवलखा भी कनेरा में अपने कार्यक्रम को छोड़ कर दुर्घटना स्थल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। आग बुझने के बाद मृतक के अधजले शव को निंबाहेड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। इसकी फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं प्रकाश पुत्र रामलाल प्रजापत निवासी रूपा खेड़ी उज्जैन गंभीर झुलस गया। इसे गंभीरावस्था में उदयपुर रैफर किया गया। यह व्यक्ति निंबाहेड़ा में ईंट भट्टे पर काम करता था। वहीं मृतक के शव की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि कंटेनर बांसवाड़ा की और जा रहा था और इसमें फोम के गद्दे, टायर और परचूनी का सामान था, जो जल गया। हादसे में हुए नुकसान का आंकलन अभी नहीं हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story