भाव इतने मंदे कि गौशाला में पशुओं तक भी पहुंचने लगी सब्जियां

श्रीगंगानगर, 26 मई (हि.स.)। करीब सप्ताहभर से सब्जियों में चल रही मंदी के बीच आई बारिश से इनके भाव जमीन पर आ गए हैं। सब्जियां इतनी सस्ती हो गई हैं कि ये रसाई के साथ-साथ गौशाला में पशुओं के लिए भी पहुंचने लगी हैं।
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि आज काफी मात्रा में सब्जी गौशाला में पशुओं को खिलाने के लिए बिकी है। मंडी में सब्जियों की अच्छी आवक हो रही है, वहीं बारिश में ग्राहकी नहीं होने से भाव बहुत मंदे हो गए हैं। पहले से सब्जी का स्टॉॅक होने की वजह से कुछ किसानों ने तो सब्जियां गौशाला में पशुओं के लिए ही दे दीं हैं और कुछ ने औने-पौने दामों में बेचना उचित समझा।
सब्जी व्यापारियों के अनुसार बारिश के मौसम के चलते रेहड़ी पर भी सब्ज्यिां न के बराबर बिक रहीं हैं। वहीं सब्जी मंडी में खरीदारों की संख्या भी काफी घट गई है।
सब्जी के होलसेल व्यापारी कृष्ण वधवा ने बताया कि इस मौसम की ज्यादातर सब्जियां 2 से 3 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही हैं। इस कारण गौशाला संचालक पशुओं के लिए सब्जियां खरीद रहे हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को बैंगन, लौकी, बंगा, घीया, पालक और टमाटर 2 से 3 रुपए प्रति किलो के भाव से बिके। वहीं करेला 20, चाइनीज खीरा 15, प्याज 10 और आलू 8-9 रुपए प्रति किलो के भाव से बिके।
आचार डालने वालों के लिए खुशखबरी!
गर्मी में महंगी दरों पर बिकने वाली आम की कैरी भी औने-पौने भावों में बिक रही है। इसका कारण यह है कि आंधी तूफान से कैरी पेड़ से गिर गई और बाजार में भारी मात्रा में पहुंच गई।
व्यापारी के अनुसार शुक्रवार को कैरी 4 से 6 रुपए प्रति किलो के भाव से बिकी। रेट सस्ते होने के कारण उत्पादक किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि बाजार तक लाने में किसान का 3 से 4 रुपए प्रति किलो का खर्चा आ रहा है। आजकल लोकल के अलावा सहारणपुर (यूपी) से भी भारी मात्रा में कैरी आ रही है। शुक्रवार सुबह कुछ कैरी बिक गई और दोपहर तक कुछ कैरी बैलेंस में ही रही। कैरी में आई मंदी आचार का व्यवसाय करने वालों के लिए खुशखबरी लेकर आई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दलवीर/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।