20 प्रतिभाएं वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से होगी सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
20 प्रतिभाएं वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से होगी सम्मानित


जोधपुर, 13 अगस्त (हि.स.)। वीर दुर्गादास राठौड़ की 386वीं जयन्ती समारोह 18 अगस्त को सुबह नौ बजे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।

वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोहउद्योग, वाणिज्य, युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवद्र्धनसिंह राठौड़ एवं संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व नरेश गजसिंह की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र जोशी होंगे। उन्होंने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ समिति जोधपुर की ओर से दुर्गादास जयन्ती के अवसर पर दिए जाने वाले पुरस्कारों की आज घोषणा की गई। इस वर्ष 20 प्रतिभाओं को वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

इनका होगा सम्मान

समिति द्वारा इस वर्ष शिक्षा, पर्यावरण, ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण एवं उत्थान तथा भारतीय इतिहास लेखन हेतु नन्दलाल सिंह जोधा को, मारवाड़ की पुरातन एवं पारम्परिक कुचामणी ख्याल कला के संरक्षण एवं संवद्र्धन हेतु हिदायत खान को, राष्ट्र सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों मे मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए रवि कुमार गोदारा को, जर्मनी में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की मैराथन एंड्यूरेंस इवेंट आयरमैन यूरोपियन वल्र्ड चैंपियनशिप में विजेता बनने के लिए अंकुर जैन, मारवाड़ के इतिहास पर शोध, लेखन एवं संवद्र्धन के क्षेत्र में डॉ. अनिल पुरोहित को, पर्यावरण, वानिकी एवं पारिस्थिकी संतुलन के क्षेत्र में गौरव गुर्जर को, राजस्थानी भाषा, काव्य एवं डिंगल विधा में साहित्य सृजन के क्षेत्र में महेन्द्र सिंह छायण को, प्राचीन मुद्रा एवं पुरा सामग्री के संग्रहण के क्षेत्र में सुभाष सिंगारिया को, रक्तदान प्रोत्साहन एवं समाज सेवा के क्षेत्र में शोभना गोयल को, महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में रश्मि सिंह रोहट को, राष्ट्रीय स्तर पर भरतनाट्यम नृत्य प्रशिक्षण के क्षेत्र में डॉ. मंजुषा चन्द्रभूषण सक्सेना को, सोशल मीडिया के माध्यम से राजस्थानी पहनावा तथा राजस्थानी व्यंजन को लोकप्रिय करने के क्षेत्र में कौशल्या चौधरी को, वृद्धजन चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष अनुसंधान हेतु डॉ. हरीश अग्रवाल को, पिछले 20 वर्षों से निराश्रितों को वर्ष पर्यन्त निशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने के क्षेत्र में श्री महावीर राम रसोड़ा समिति को, कला, कार्टून एवं चित्र लेखन के क्षेत्र में ज्योति माथुर को, एम्स जोधपुर अस्पताल की आपातकालीन चिकित्सा इकाई में निष्ठापूर्वक सेवा के क्षेत्र में राम शंकर गुर्जर को, समाज सेवा, वृक्षारोपण, विद्यालयों में नि:शुल्क शिक्षा सामग्री वितरण के क्षेत्र में निरूपा पटवा को प्रदान किया जाएगा। उक्त पुरस्कारों के तहत शॉल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार-

समिति द्वारा इस वर्ष माण्ड, लोकगीत एवं पारम्परिक भजन गायन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रख्यात माण्ड गायिका पाली (मारवाड़) की 95 वर्षीया गवरी राव को वीर दुर्गादास राठौड़ लाइफ टाइम अचीवमेण्ट पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार समिति द्वारा प्रतिवर्ष स्मृति पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। इस वर्ष स्व. प्रमोदपुरी स्मृति पुरस्कार पर्यावरण तथा वनस्पति संरक्षण के क्षेत्र में क्षेत्रीय निदेशक, बोटोनिकल सर्वे ऑफ इण्डिया जोधपुर डॉ. श्रीमनलाल मीणा को एवं स्व. मोहनलाल गेहानी स्मृति पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर पर पैरा तैराकी के क्षेत्र में पिन्टू गहलोत को प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story