वीर दुर्गादास राठौड़ का 386वां जयंती समारोह रविवार काे
जोधपुर, 17 अगस्त (हि.स.)। वीर दुर्गादास राठौड़ का 386वां जयन्ती समारोह 18 अगस्त को सुबह पौने नौ बजे डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जयंती मनाने के साथ ही मसूरिया पहाड़ी स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति की ओर से सुबह आठ बजे पूजा-अर्चना की जाएगी।
वीर दुर्गादास स्मृति समिति के अध्यक्ष जगतसिंह राठौड़ ने बताया कि समारोह उद्योग, वाणिज्य, युवा मामले और खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धनसिंह राठौड़ एवं संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य, विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व नरेश गजसिंह की अध्यक्षता में होगा। विशिष्ट अतिथि सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी होंगे। उन्होंने बताया कि वीर दुर्गादास राठौड़ समिति जोधपुर की ओर से इस वर्ष 20 प्रतिभाओं को वीर दुर्गादास राठौड़ सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
इनका होगा सम्मान
समिति द्वारा इस वर्ष शिक्षा, पर्यावरण, ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण एवं उत्थान तथा भारतीय इतिहास लेखन के लिए नन्दलाल सिंह जोधा को, मारवाड़ की पुरातन एवं पारम्परिक कुचामणी ख्याल कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हिदायत खान को, राष्ट्र सीमाओं पर कठिन परिस्थितियों मे मादक पदार्थों एवं अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए रवि कुमार गोदारा को, जर्मनी में अन्तरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन एंड्यूरेंस इवेंट आयरमैन यूरोपियन वल्र्ड चैंपियनशिप में विजेता बनने के लिए अंकुर जैन, मारवाड़ के इतिहास पर शोध, लेखन एवं संवर्धन के क्षेत्र में डॉ. अनिल पुरोहित सहित आदि का सम्मान किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।