भगवान श्री राम के साथ नगर भ्रमण पर निकले वीर बजरंगी

भगवान श्री राम के साथ नगर भ्रमण पर निकले वीर बजरंगी
WhatsApp Channel Join Now
भगवान श्री राम के साथ नगर भ्रमण पर निकले वीर बजरंगी


जयपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। हनुमान जी महाराज के जन्मोत्सव के दूसरे दिन बुधवार को हनुमंत शोभायात्रा समिति की ओर से न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। छोटीकाशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों ने अंजनी सुत की संगीतमय आरती उतारकर शोभायात्रा को रवाना किया। जय श्री राम और जयकारा वीर बजरंग बली के जयघोष के साथ शोभायात्रा सांगानेरी गेट स्थित हनुमान मंदिर पहुंची। यहां अनेक जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा की अगवानी करते हुए मुख्य रथ में विराजमान बजरंग बली के बाल रूप की आरती उतारी।

स्वर्ण मंडित हनुमानजी मुख्य रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले तो चारदीवारी जयकारों से गूंज उठी। शोभायात्रा में 16 फीट के हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। बीस फीट के पुष्पक विमान पर बैठे राम-लखन-सीता जी, अयोध्या का भव्य राम मंदिर, शिव आरती करते हुए हनुमानजी, विशाल अशोक वाटिका, पंचमुखी हनुमान जी सहित छोटीकाशी के सभी प्राचीन हनुमान मंदिरों की झांकियां 25 रथों पर सजाई गई थीं। शोभायात्रा में पुरुषों के साथ महिलाएं भी भगवा साफा लगाकर यात्रा में शामिल हुईं। हल्दियों का रास्ता व्यापार मंडल, किशनपोल बाज़ार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार सहित अनेक व्यापारिक संगठनों और समाजों की ओर से जगह-जगह स्वागत मंच बनाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, किशनपोल बाजार, इंदिरा बाजार, खजाने वालों के रास्ते होती हुई चांदपोल दरवाजा स्थित हनुमान जी महाराज के मंदिर पहुंची। यहां मुख्य झांकी की आरती उतारी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story