जयपुर ओपन पॉवर्ड बाय शुभाशीष होम्स में वीर अहलावत ने फाइनल राउंड में दर्ज की जीत

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर ओपन पॉवर्ड बाय शुभाशीष होम्स में वीर अहलावत ने फाइनल राउंड में दर्ज की जीत


जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। ओवरनाइट चौथे स्थान और लीडर से पांच स्ट्रोक पीछे चल रहे वीर अहलावत ने अंतिम राउंड में शानदार 8-अंडर 62 का स्कोर कार्ड करते हुए विक्टोरियस चॉइस प्रस्तुत जयपुर ओपन 2025 पावर्ड बाय शुभाशीष होम्स में जबरदस्त कमबैक जीत दर्ज की। रामबाग गोल्फ क्लब जयपुर में खेले गए 1 करोड़ रुपये इनामी इस टूर्नामेंट में वीर ने कुल 19-अंडर 261 के स्कोर के साथ अपना पाँचवां प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया (पीजीटीआई) खिताब जीता और 15 लाख रुपये की विजेता राशि अपने नाम की। इसके साथ ही वह पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में 38वें से 18वें स्थान पर पहुँच गए।

वीर का यह अद्भुत बोगी-रहित राउंड रामबाग गोल्फ क्लब में बनाए गए सबसे कम विजयी स्कोर का नया रिकॉर्ड भी बना। इससे पहले यह रिकॉर्ड 2011 में संजय कुमार द्वारा बनाए गए 16-अंडर 264 के नाम था।

युवराज संधू (65-63-66-68), जो तीसरे राउंड के बाद तीन शॉट की बढ़त पर थे, ने अंतिम दिन 68 का स्कोर बनाते हुए कुल 18-अंडर 262 के साथ रनर-अप स्थान हासिल किया। उन्हें 10 लाख रुपये की प्राइज़ मनी प्राप्त हुई, जिससे उन्होंने पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में अपनी बढ़त 33 लाख रुपये से अधिक कर ली। उनके सीज़न की कमाई अब 1,31,67,100 रुपये हो गई है।

शौर्य भट्टाचार्य ने अंतिम दिन 64 का कार्ड लौटाते हुए 15-अंडर 265 के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

शुक्रवार को लम्बे और मजबूत कद-काठी वाले वीर ने सप्ताह का अपना दूसरा 62 स्कोर खेलते हुए पूरे फील्ड से बाजी मार ली। शुरुआती नौ में वह थोड़ा धीमे रहे, लेकिन बैक-नाइन में छह बर्डीज़ ने मैच का रुख बदल दिया। विशेष रूप से 17वें होल पर 14 फीट की निर्णायक पुट ने उनकी जीत सुनिश्चित कर दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story