जेएनवी विश्वविद्यालय में पेंशन को लेकर कुलपति का घेराव कर किया प्रदर्शन
जोधपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में आर्थिक तंगहाली दूर होने का नाम नहीं ले रही है। तंगहाली का आलम यह है कि उन्हें प्रदर्शन कर पेंशन के पैसे मांगने पड़ रहे हैं। यहां एक बार फिर पेंशनधारियों को पेंशन के लाले पड़ गए है। विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों और कर्मचारियों को अब तक फरवरी महीने की पेंशन नहीं मिली है जबकि होली पर्व नजदीक है और रमजान भी शुरू हो चुके है। सोमवार को यूनिवर्सिटी के पेंशनर्स ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विरोध जताया। उन्होंने कुलपति प्रो. केएल श्रीवास्तव का घेराव कर जल्द पेंशन देने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान पूर्व कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ रोष जताया। बाद में कुलपति ने होली से पहले पेंशन देने का आश्वासन दिया।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय पेंशनर समिति के अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है। अभी तक फरवरी की बकाया पेंशन का भी भुगतान नहीं हुआ है। इस मुद्दे को लेकर कुलपति से शनिवार को भी मिले थे लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। यूनिवर्सिटी में तो कईं ऐसे कर्मचारी भी है जिन्हें समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। इसलिए उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा। पेंशनधारियों ने कुलपति को ज्ञापन देकर फरवरी की बकाया पेंशन का भुगतान तुरंत करने, रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया सातवां वेतन आयोग के एरियर का भुगतान करने, जुलाई से दिसंबर 2023 का महंगाई राहत भत्ता देने और सेवानिवृत्ति से संबंधित बकाया परिलाभों, ग्रेच्युटी आदि का भुगतान तुरंत करने की मांग की। कुलपति ने उनकी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।