मिशन कर्मयोगी के संबंध में वीसी, विभिन्न प्रकार के 25 हजार से अधिक ऑनलाइन कोर्सेज तैयार

मिशन कर्मयोगी के संबंध में वीसी, विभिन्न प्रकार के 25 हजार से अधिक ऑनलाइन कोर्सेज तैयार
WhatsApp Channel Join Now
मिशन कर्मयोगी के संबंध में वीसी, विभिन्न प्रकार के 25 हजार से अधिक ऑनलाइन कोर्सेज तैयार


जयपुर, 12 जून (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता संवर्द्धन के लिए संचालित राष्ट्रीय कार्यक्रम मिशन कर्मयोगी के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य भवन में वीडियो कॉफ्रेंस आयोजित की गई। अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह के निर्देश पर आयोजित इस वीसी में मुख्यालय पर पदस्थापित अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी जुड़े।

अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम अरूण कुमार गर्ग ने बताया कि मिशन कर्मयोगी वेबसाइट एवं एप के तहत विभिन्न प्रकार के 25 हजार से अधिक ऑनलाइन कोर्सेज तैयार किए गए हैं। राजकीय सेवा के साथ-साथ इन कोर्सेज को ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर अपने कोर्स चयन करने की आवश्यकता पर बल दिया। एसीपी विष्णुकांत ने आईगॉट कर्मयोगी वेबसाइट एवं एप्लीकेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन एवं कोर्स के चयन सहित अन्य बिन्दुओं पर प्रजेन्टेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रदान की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story