स्कूटी पर बैठकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने झालरापाटन की  तंग गलियों का दौरा किया

WhatsApp Channel Join Now
स्कूटी पर बैठकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने झालरापाटन की  तंग गलियों का दौरा किया


स्कूटी पर बैठकर पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने झालरापाटन की  तंग गलियों का दौरा किया


झालावाड़, 19 जुलाई (हि.स.)। झालरापाटन शहर की तंग गलियों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने एक कार्यकर्ता की स्कूटी पर बैठ कर दौरा किया। वे शहर में कई स्थानों पर गई। इस दौरान उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के हाल जाने। उनकी समस्याओं से वाक़िफ़ हुई और साथ चल रहे प्रशासन को निस्तारण के निर्देश दिए। उनके साथ पुत्र सांसद दुष्यंत सिंह भी थे। खास बात यह रही कि प्रशासन के अधिकारी भी अपनी सरकारी गाड़ियों को छोड़ बाइक पर ही साथ चले।

इससे पूर्व वे झालावाड़ में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुई, जहां उन्होंने बरगद और पीपल का पेड़ लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मुहिम ‘एक पेड़ माँ के नाम’ से जुड़ने के साथ-साथ उनसे प्रेरणा लेते हुए घर में जितने सदस्य हैं उन सबके नाम से पेड़ लगाने का प्रयास करें।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story