हाथोंहाथ बिके वनवासी बंधुओं के जैविक खेती के उत्पाद

हाथोंहाथ बिके वनवासी बंधुओं के जैविक खेती के उत्पाद
WhatsApp Channel Join Now
हाथोंहाथ बिके वनवासी बंधुओं के जैविक खेती के उत्पाद


उदयपुर, 06 जनवरी (हि. स.)। वनवासी कल्याण परिषद् महानगर समिति उदयपुर की ओर से उदयपुर में पहली बार जैविक उत्पाद मेला लगाया गया।

उदयपुर में सेक्टर 13 गवरी चौराहा स्थित परिषद कार्यालय में आयोजित इस मेले में कुशलगढ़ और बांसवाड़ा क्षेत्र के वनवासी कृषक बन्धुओं द्वारा उत्पादित खाद्यान्न रखे गए। खास बात यह रही कि इनकी हाथोंहाथ बिक्री हो गई। शहरवासियों के उत्साह को देखते हुए अब हर माह इस तरह का मेला लगाने का निर्णय किया गया है।

मेले में उड़द, मूंग, मक्की, ज्वार, बाजरा, हल्दी, सामा, रागी, तिल्ली, गुड़, रतालू इत्यादि खाद्य सामग्री का विक्रय किया गया।

इससे पूर्व, मेले का शुभारम्भ अखिल भारतीय पूर्व संगठन मंत्री सोमैया जुलू एवं उपमहापौर पारस सिंघवी ने किया।

अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष चन्द्रेश बापना व सचिव संदीप पानेरी ने किया।

हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story