कैफे में घुस कर हमला व तोड़ फोड़, दो घायल, फुटेज में दिखे पत्थर और लठ उठा कर के जाते दिखे
चित्तौड़गढ़, 31 जुलाई (हि.स.)। शहर के सदर थाना इलाके में जिला चिकित्सालय के निकट सेन्थी में बुधवार दोपहर कुछ युवकों ने एक कैफे के घुस कर तोड़ फोड़ कर दी। इस दौरान कैफे मौजूद लोगों पर भी हमला हुआ। इस हमले में दो युवक घायल हुए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। सदर थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने निकट ही मिठाई की दुकान पर लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज देखें। इसमें युवक सड़क किनारे से पत्थर और लठ उठा कर कैफे में घुसते दिखे। इस हमले के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने हमला करने वालों में से तीन जनों को नामजद कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी में सामने आया कि चित्तौड़ शहर के सदर थाना क्षेत्र में उदयपुर मुख्य मार्ग पर पीजी कॉलेज के सामने गली में लकिट कैफे संचालित है। चंदेरिया निवासी भावेश देवपुरा अपने अन्य साझेदारों के साथ इसका संचालन करता है। बुधवार दोपहर में सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी गौरव खटीक तथा पुलकित टांक दोनों ही बैठे हुए थे। इसी दौरान कुछ युवक मुख्य मार्ग से होते हुए कैफे में घुसे। यहां घुसते ही पुलकित टांक व गौरव खटीक के साथ मारपीट कर दी। साथ में लाए पत्थर और लठ से इन पर वार किया। साथ ही कैफे में भी इन्होंने तोड़फोड़ कर दी। हंगामे की आवाज सुन कर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। आरोपियों के पास पत्थर और लठ होने के कारण किसी की भी रोकने की हिम्मत नहीं हो पाई। आरोपित बाद में बाइक पर भाग निकले। घायल दोनों ही युवकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को भर्ती कर लिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा। घटनास्थल देखा और चिकित्सालय में दोनों घायलों से आरोपियों के बारे में जानकारी ली है। घायलों ने धनेत निवासी तुषार शर्मा व अन्य पर हमला करने की बात कही है। इस पर पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम उदयपुर मुख्य मार्ग स्थित मिठाई की दुकान पर भी पहुंची, जहां से सीसी टीवी फुटेज जुटाए हैं। फुटेज में कुछ युवक कैफे में जाने से पहले सड़क किनारे से ही पत्थर और लठ उठा कर जाते दिखे हैं। कैफे के बाहर भी कुछ देर तक हंगामा चला। बाद में आरोपित अलग-अलग मार्ग पर बाइक पर सवार होकर भाग निकले। यह भी जानकारी मिली है कि कैफे में सीसी टीवी कैमरा लगा हुआ नहीं था। हमला करने वालों ने कैफे में भी जम कर तोड़-फोड़ की।
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल तिवारी / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।