असंतुलित होकर वैन दीवार से भिड़ी, तीन महीने के बच्चे की मौत

असंतुलित होकर वैन दीवार से भिड़ी, तीन महीने के बच्चे की मौत
WhatsApp Channel Join Now
असंतुलित होकर वैन दीवार से भिड़ी, तीन महीने के बच्चे की मौत


पाली, 12 नवंबर (हि.स.)। घर में नया मेहमान आने पर पूरा परिवार बहुत खुश था। उस पर माता का आशीर्वाद बना रहे, इसलिए परिवार उसे मंदिर ले गया। लौटते समय अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही ने हंसते-खेलते परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। बोलेरो ड्राइवर के कट मारने से उनकी वैन असंतुलित होकर सड़क किनारे दीवार से टकरा गई। हादसे में वैन में सवार सात लोग घायल हो गए। इनमें तीन महीने के मासूम की पाली से जोधपुर रेफर करते समय सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।

बेटे की मौत से बेखबर पिता हॉस्पिटल में भर्ती है और मां घर पर। उन्हें सदमा न लगे इसलिए मां को बच्चे के हॉस्पिटल में भर्ती होने और पिता को बच्चे के घर पर होने का दिलासा परिजन देर रात तक देते रहे। आखिर जब उनके कानों तक यह बात पहुंची कि उनके जिगर का टुकड़ा नीलकंठ अब उनके बीच नहीं रहा तो हादसे में घायल माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस अज्ञात बोलेरो चालक की तलाश में जुटी है। औद्योगिक नगर थाना क्षेत्र के भवानी कॉलोनी (राजेन्द्र नगर) निवासी भवानी शंकर शर्मा शनिवार को अपने परिवार के साथ खैरवा के निकट स्थित विजय नाडी माताजी के मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय आकेली के निकट सामने से तेज गति से आ रहे अज्ञात बोलेरो चालक ने कट मारा, जिससे बचने के चक्कर में उनकी वैन अंसतुलित होकर सड़क किनारे एक खाली प्लॉट की दीवार से टकरा गई। हादसे में पाली के राजेन्द्र नगर भवानी कॉलोनी निवासी 32 साल के बिजेन्द्र शर्मा पुत्र भवानीशंकर शर्मा, उनकी पत्नी निशा शर्मा (27), बेटी धारिसका (6), चार महीने का बेटा नीलकंठ, मां संतोष (58) पत्नी भवानीशंकर, दादी कमलादेवी 73 पत्नी भीमराज शर्मा और बहन ज्योति (22) पत्नी कुलदीप शर्मा घायल हो गए थे। सिर में गंभीर चोट लगने पर तीन महीने के नीलकंठ को शहर के एक निजी हॉस्पिटल परिजन ले गए। जहां से उसे रेफर किया गया लेकिन जोधपुर पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story