जयपुर में होगा रविवार को वाल्मीकि महासंगम: आरएसएस क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम करेंगे अध्यक्षता
जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज रविवार को छोटी काशी जयपुर में रहेंगे। इस दौरान उमेश नाथ महाराज जयपुर के बिरला सभागार में होने वाले राज्य स्तरीय विशाल वाल्मीकि महासंगम में शिरकत करेंगे। महर्षि मात्रंग नवल स्वामी के 241 वें जन्मोत्सव पर यह आयोजन होने जा रहा है। विशाल वाल्मीकि महासंगम को लेकर पोस्टर का भी विमोचन किया गया। बिड़ला सभागार में होने वाले प्रदेश स्तरीय वाल्मीकि महासंगम में विधानसभा अध्यक्ष मुख्य अतिथि रहेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम अध्यक्षता करेंगे। भारत सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार अति विशिष्ट अतिथि रहेंगी। साथ ही एसीएस होम आईएएस आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम डॉ रवि मेहरड़ा , आईएएस ओपी बुनकर,आईपीएस पंकज चौधरी विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
कार्यक्रम संयोजक विकास नरवार ने बताया कि राष्ट्रीय संत बालयोगी एवं सिद्ध क्षेत्र वाल्मीकि धाम उज्जैन पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज कार्यक्रम में मुख्य आशीर्वाददाता रहेंगे। मंच का संचालन बॉलीवुड अभिनेता और महाभारत के अर्जुन करेंगे। इस महासंगम में राजस्थान के कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड, सवाईमाधोपुर, गंगापुर, करौली, हिंडौन, देवली- उनियारा, टोंक, मालपुरा, शाहपुरा, फागी से बड़ी संख्या में लोग आ रहे है। इस दौरान शिवदासपुरा टोल से रोड़ शो के रूप में बिड़ला सभागार पहुंचेंगे। साथ ही महाराज का जगह-जगह भव्य स्वागत होगा। प्रसिद्ध भूवाई नृत्य और पंजाब के आर्मी बैंड के साथ बिड़ला सभागार में उमेश नाथ महाराज का अभिनंदन किया जाएगा। गौरतलब है कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनने के बाद राजस्थान में उमेश नाथ महाराज का पहली बार आगमन हो रहा है। इस दौरान महाराज का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रदेशभर के लोग इस कार्यक्रम में शामिल होकर महाराज से आशीर्वाद लेंगे। उमेश नाथ महाराज को भाजपा ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार भी हाल ही में बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।