वैश्य फेडरेशन करेगा सभी वैश्य सांसद-विधायकों का सम्मान
जयपुर, 12 सितंबर (हि.स.)। अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन राजस्थान की ओर से पन्द्रह-साेलह सितम्बर को दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फेडरेशन के 33 जिलों की महिला और युवा इकाई के 400 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इसके साथ ही जयपुर जिले से विशेष रूप से 200 प्रतिनिधि भाग लेंगे।
वैश्य फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष एन. के. गुप्ता ने बताया कि पन्द्रह सितम्बर की सुबह प्रथम सत्र का आयोजन होगा। जिसमें जिलों से आए पदाधिकारी अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। इसके बाद शाम उद्घाटन सत्र आयोजित होगा। जिसमें मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ अति विशिष्ट अतिथि होगे और फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल अध्यक्षता करेगे।
राज्य प्रभारी ध्रुवदास अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र मे विकसित भारत-विजन 2047 मे वैश्य समाज की भूमिका पर चर्चा होगी और विशेष आयोजन के तहत राजस्थान के सभी वैश्य सांसद-विधायकों का वैश्य समाज की ओर से हार्दिक अभिनन्दन किया जाएगा। समारोह में वैश्य समाज के करीब साेलह विधायकों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन और रात्रि में स्नेह भोज होगा। वहीं सौलह सितंबर को प्रदेश कार्यसमिति का दूसरा सत्र होगा। जिसमें फेडरेशन की ओर से भविष्य में किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा होगी, जिसके बाद सहभोज के साथ सभी प्रतिनिधि अपने अपने जिलों में लौट जाएंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।