मीजल्स रुबेला से बचाने के लिए नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को किया किया जाएगा टीकाकरण''एमआर कैरी बैग का सीसीओ का सीएमएचओ ने किया विमोचन''



झालावाड़, 16 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार से प्राप्त निर्देश पर दिसम्बर 2023 तक राज्य में मीजल्स रुबेला का एलीमिनेशन किया जाना है। इस अभियान के तहत जिले में नौ माह से पांच वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को मीजल्स रुबेला बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाएगा। विशेष अभियान जिले में 17 मार्च से 25 मार्च तक चलाया जाएगा।

जिला प्रजनन व शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुलवीर सिंह राजावत ने बताया कि विशेष अभियान के सफल संचालन के लिए एएनएम व आशा के माध्यम से हेड काउण्ट सर्वे करवाया गया हैं। जिले के सभी बच्चे जिन्हें एमआर का टीका लगाया जाना है, उनका माईक्रो प्लान ब्लॉक स्तर से मंगवाया है। सर्वे के बाद 17 से 25 मार्च तक जिले के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 9 माह से 5 वर्ष तक के 16 हजार 774 बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा।

सीएमएचओ डॉ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि मीजल्स रुबेला बीमारी से बचाने के लिए अपने बच्चों का टीकाकरण विशेष अभियान में टीका लगवाने के लिए अपनी नजदीकी एएनएम या आशा सहयोगिनी से सम्पर्क करे।

हिंदुस्थान समाचार/बलबहादुर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story