प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगाः मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाएगाः मंत्री


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा विभाग में 50 हजार पदों पर भर्ती की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भर्तियों के बाद प्रदेश के समस्त चिकित्सा संस्थानों में रिक्त पदों को यथासंभव भरा जाएगा। उन्होंने बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालयों में रिक्त पदों को भी शीघ्र भरने का आश्वासन दिया।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बिलाड़ा में विशेषज्ञों एवं चिकित्‍सक के कुल 84 पद हैं, जिनमें से 53 भरे हुए हैं। इसी प्रकार अराजपत्रित संवर्ग के 465 पद हैं, जिनमें से 328 भरे हुए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जिला अस्पताल पिपाड़ सिटी में स्थापित है तथा इस वर्ष के बजट में बिलाड़ा में उप जिला अस्पताल की घोषणा की गयी है। बोरूंदा में एक सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र संचालित है। इसके अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र में 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 91 उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं। इससे पहले विधायक अर्जुल लाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र बिलाड़ा में संचालित चिकित्‍सा संस्‍थानों में विशेषज्ञ/चिकित्‍सक एवं अराजपत्रित संवर्ग के स्‍वीकृत, कार्यरत एवं रिक्‍त पदों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

उन्होंने बताया कि रिक्‍त पदों को डीपीसी के द्वारा पदोन्‍नत चिकित्‍सकों से/पीजी पूर्ण चिकित्‍सक उपलब्‍ध होने पर यथासंभव भरने के प्रयास किए जाएंंगे। चिकित्‍सा अधिकारी के 1220 रिक्‍त पदों को भरने के लिए अर्थना राजस्‍थान स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान विश्‍वविद्यालय, जयपुर को प्रेषित की गई। इसके अलावा चिकित्‍सा अधिकारी (दन्‍त) के 209 पदों हेतु प्रवेश भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा नाै जुलाई 2024 को लैब टैक्‍नीशियन के आठ एंव सहायक रेडियोग्राफर के एक कार्मिक को विधानसभा क्षेत्र बिलाडा में पदस्‍थापित किया गया है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में नर्सिंग ऑफिसर के 8750, फार्मासिस्‍ट के 3067, महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता के 4847 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। भर्ती पूर्ण होने पर उपलब्‍ध होने वाले कार्मिकों से रिक्‍त पदों को भरे जाने पर विचार किया जा सकेगा। सीधी भर्ती के शेष रिक्‍त पदों को आगामी वित्‍तीय वर्षों में की जाने वाली भर्तियों से भरे जाने पर विचार किया जा सकेगा। पदोन्‍नति से भरे जाने वाले रिक्‍त पदों को आगामी पदोन्‍नति समिति की बैठक आयोजित कर भरे जाने पर विचार किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story