उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी पहुंचे जोधपुर, पालासनी में हुआ भव्य स्वागत
जोधपुर, 03 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जोधपुर पहुंचे। वे आज निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दोपहर करीब सवा बजे राजकीय वायुयान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे तथा दोपहर डेढ बजे राजकीय हेलीकाप्टर से पालासनी में बनाए गए हैलीपेड पहुंचे।
योगी आदित्यनाथ ने यहां दोपहर में सिद्ध श्री चिडिय़ानाथ का आसण, पालासनी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने के बाद ब्रह्मलीन आयश योगी कैलाशनाथ स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पालासनी गांव में पूर्व नरेश एवं सांसद गजसिंह, सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज द्वारा एक धार्मिक पुस्तक भेंट की गई। वहीं योगी आदित्यनाथ ने इन्हें अयोध्या उत्तरप्रदेश की कृष्ण की प्रतिमा को भेंट किया। प्रतिमा भेंट करते हुए योगी आदित्यानाथ ने उन्हें अयोध्या आने के लिए निमंत्रण भी दिया। योगी दोपहर में कार्यक्रम में भाग लेकर पुन: उत्तरप्रदेश के लिए प्रस्थान कर गए।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।