गोविंददेव जी मंदिर में रविवार को मनाई जाएगी उत्सव व्यंजन द्वादशी
जयपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर में रविवार को उत्सव व्यंजन द्वादशी मनाई जाएगी। जिसमें ठाकुर जी को नए कपड़े के साथ 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर प्रांगण में मन मोहक व्यंजनों की झांकी संजाई जाएगी। इसके साथ ही भगवान को सर्दी के मौसम में आने वाली हरी सब्जियों और केसर से बनी खीर का भोग लगाया जाएगा। इसी दिन ठाकुर जी को सर्दी के कपड़े भी पहनाए जाएंगे। इसी के साथ मंदिर समिति की ओर से नए साल पर तीन दिनों के लिए दर्शन के समय में भी बदलाव किया गया है।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि रविवार को उत्सव व्यंजन द्वादशी झांकी सजाई जाएगी। जिसमें दर्शन दोपहर 12 बजे से साढ़े बजे तक हो सकेंगे। इस दिन सुबह होने वाला राजभोग झांकी के दर्शन नहीं हो सकेंगे। बाकी सभी झांकियों के दर्शन अपने समय पर होंगे।
ठाकुरजी को धारण कराई जाएगी पीली केसरिया पोशाक
उत्सव व्यंजन द्वादशी पर ठाकुरजी को पीली केसरिया द्वारदशी और अंगरखी पोशाक धारण कराई जाएगी।इसके साथ ही ठाकुरजी का विशेष अलंकार श्रृंगार भी किया जाएगा। इस दिन ठाकुरजी को सर्दी से बचने के लिए मौजे, हाथों में दस्ताने, गुलीबंद -मफलर पहनाना शुरू हो जाएगा। ठाकुरजी के आगे अंगीठी सेवा भी शुरू की जाएगी।
तीन दिन के लिए बदला दर्शन का समय
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में साल 2023 के अंतिम दो दिन 30 और 31 दिसंबर के अलावा 1 जनवरी को ठाकुर जी की मंगला आरती सुबह 4:30 से 5:30 तक होगी। वही धूप आरती सुबह सवा आठ से 9:15 बजे तक, श्रृंगार आरती सुबह 9:30 बजे से 10:15 बजे तक और राजभोग आरती सुबह 10:45 बजे से 11:15 बजे तक नियमित होगी। वही,संध्याकालीन आरती में ग्वाल आरती शाम 5 बजे से 5:30 बजे तक, संध्या आरती शाम 5:45 बजे से 6:45 बजे तक और शयन आरती रात 8 बजे से 8:30 तक नियमित होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।