जेडीए में शहरी समस्या समाधान शिविर मंगलवार से
जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 का 16 दिसम्बर से आयोजन किया जा रहा है।
जेडीसी आनंदी ने बताया कि शिविर 16 से 24 दिसम्बर तक (रविवार को छोड़कर) जेडीए परिसर स्थित नागरिक सेवा केंद्र में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में शहरी सेवा शिविर-2025 तथा शहरी सेवा अनुवर्ती शिविर के लम्बित प्रकरण 18 अक्टूबर से 2 नवम्बर के दौरान प्राप्त आवेदन और 8 नवम्बर से 15 दिसम्बर के दौरान प्राप्त नवीन आवेदन तथा संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन अलग-अलग जोन के प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। शिविर में लम्बित प्रकरणों के आवेदकों को उपस्थित होने के लिए मोबाइल मैसेज एवं फोन के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी जाएगी। आवेदकों की सहायता के लिए प्रतीक्षा स्थल पर उपायुक्त (नागरिक सेवा केंद्र) द्वारा हैल्प डेस्क और आईटी शाखा द्वारा ई-मित्र की स्थापना की जाएगी। प्रतीक्षा स्थल में आगन्तुक आवेदकों के लिए जोन-वार बैठने की व्यवस्था की गई है। शिविर के दौरान निष्पादित कार्यों से संबंधित दस्तावेजों पर शहरी समस्या समाधान शिविर-2025 की विशेष मोहर अंकित की जाएगी। शिविर के सफल संचालन के लिए अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर का समय शाम 5 बजे तक रहेगा लेकिन कार्य अपूर्ण रहने की स्थिति में कार्य समाप्ति तक शिविर जारी रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

