दीपावली से पहले किया जाएगा शहर को साफ-सुथरा व सड़कों को गड्‌ढा रहित

WhatsApp Channel Join Now
दीपावली से पहले किया जाएगा शहर को साफ-सुथरा व सड़कों को गड्‌ढा रहित


जयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)।शहर की सफाई व्यवस्था और बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत को लेकर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने रविवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई। बैठक में अधिकारियों को दीपावली से पहले शहर को साफ सुथरा बनाने के साथ सड़कों को गड्‌ढा रहित करने के निर्देश दिए है। इस समीक्षा बैठक में सभी सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सीवेरज लाइनों की त्वरित मरम्मत पर हो विशेष ध्यान

झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरसा है। इस दौरान कई जगह सड़कों के खराब होने की समस्या भी सामने आई है। इस मुद्दे को गंभीरता से लिए जाने के साथ ही निष्ठापूर्ण मंतव्य से सभी क्षतिग्रस्त सड़कों एवं सीवेरज लाइनों की त्वरित मरम्मत पर विशेष रूप से ध्यान देने के निर्देश दिए। खर्रा ने सभी सम्बंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने के साथ ही सभी से सुझाव भी लिए। इस बैठक में वैभव गालरिया, प्रमुख शासन सचिव, नगरिय विकास विभाग, राजेश यादव, प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, आनंदी, आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, डा॰ रश्मि शर्मा, आयुक्त, आवासन मंडल , नगर निगम हेरिटेज आयुक्त अभिषेक सुराणा, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रुकमणी रीआर ,अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी व पीएचडी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मालवीय नगर विधायक श्री कालीचरण सर्राफ भी मौजूद रहे।

खर्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए कई अभियंताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी जिनके द्वारा इस कार्य को गंभीरतापूर्ण नहीं लिया जा रहा है। ऐसे सभी अधिकारी सावधानी एवं सजगतापूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन करने के साथ ही जलभराव की समस्या पर भी विशेष ध्यान दें। खर्रा ने आवासन मंडल और प्रताप नगर की आईएएस कॉलोनी के साथ ही सभी कॉलोनियों के औचक निरीक्षण और कमी एवं गुणवत्ता रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिशा-निर्देश प्रदान किए। आमजन द्वारा दिए जा रहे टैक्स के पैसों का व्यर्थ उपयोग न करके उसे उनके हित में सही और बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाए ।

सड़क मरम्मत और सीवरेज सफाई कार्य बेहतरीन प्लानिंग के साथ करें

खर्रा ने कहा कि सर्वप्रथम शहरों की मुख्य सड़कों का कार्य पूरा किया जाए तत्पश्चात कॉलोनियों की अंदर की सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के दौरान सीवरेज और ड्रेनेज लाइनों का विशेषकर ख्याल रखा जाए। जिन जगहों पर सीवरेज-ड्रेनेज लाइनों का निर्माण कार्य चल रहा है वहां पहले इसे पूर्ण कर बाद में सड़क का काम शुरू हो ताकि संसाधनों एवं आमजान के कर का सही उपयोग हो पाए। इसके साथ ही सीवरेज सफाई के बाद मलबे को तुरंत उठा लिया जाए, क्योंकि ये बाद में नालों में ही चला जाता है। सीवरेज सफाई की पहले और बाद की वीडियोग्राफी करवाने के भी निर्देश दिए।

'राइजिंग राजस्थान के आगामी इन्वेस्टमेंट समिट व दीपावली पूर्व पूर्ण हो सभी कार्य'

झाबर सिंह खर्रा ने अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राइजिंग राजस्थान के आगामी इन्वेस्टमेंट समिट को ध्यान में रखते हुए दीपावली से पूर्व ही क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं रखरखाव के सभी कार्यों सहित स्वच्छता-सम्बन्धी कार्य समयबद्धता व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों। कि वर्ष 2018 से 2023 तक किए गए काम में कई गलतियां रही हैं। इन सभी कमियों को जल्द से जल्द सुधरने के निर्देश दिए। किसी भी कमी या गलती के कारण आमजन को परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसका विभाग विशेष तौर पर ध्यान रखें।

'बजट घोषणाएं गारंटी पीरियड में पूरी की जाएं'

खर्रा ने कहा कि बजट घोषणाओं वाले गारंटी पीरियड कार्यों को समय पर पूरा किया जाए । इसे तय करना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, ऊर्जा स्वायत्त शासन विभाग और जेडीए आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें। ताकि आमजन की हितार्थ योजनाओं को जल्द से जल्द और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के साथ धरातल पर उतरा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story