तकनीकी नवाचार से मिलेगी नगरीय विकास को गति

जयपुर, 24 मार्च (हि.स.)। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में अभियंताओं की क्षमता संवर्धन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा द्वारा सोमवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि खर्रा ने कहा कि व्यक्ति के जीवन में सीखने की कोई उम्र नहीं होती है, अभ्यास से ही वह अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हो जाता है। इंजीनियर के रूप में, आपका कार्य केवल इमारत बनाना नहीं है, बल्कि नगरीय विकास की प्रगति और समृद्धि की नींव को मजबूत करना है। आज के तेज़ी से बदलते समय में, हमें कुछ नया और अलग सोचने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की तकनीकी नवाचारों से राजस्थान के नगरीय विकास को गति मिलेगी, हमे चाहिए की हम नवीन विचारों को अपनाएं और निर्माण के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विधियों को सीखें। हमे परंपरा और आधुनिकता को जोड़ते हुए उत्कृष्टता की ओर बढ़ना है ।
उल्लेखनीय है कि अभियंताओं को एक दिवसीय कार्यशाला में तकनीकी विषयों एवं निर्माण कार्यों से संबंधित विभिन्न तकनीकी नवाचारों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में विभिन्न सत्र हुए, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया । इस उद्घाटन सत्र में विधायक कुलदीप धनकड़, एमएनआईटी के निदेशक एन पी पाधी, आवासन आयुक्त डॉ रश्मि शर्मा, मुख्य अभियंता यूडीएच अशोक, मुख्य अभियंता आवासन मण्डल अमित अग्रवाल, टीएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, एमएनआईटी के प्रोफेसर एवं सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश