(अपडेट)-खारी नदी में डूबे दोनों युवकों के शव निकाले
भीलवाड़ा, 23 अगस्त (हि.स.)। भीलवाड़ा जिले के आसींद के शंभूगढ़ थाना इलाके के जयनगर में सगस जी मंदिर के पास खारी नदी में डूबे दोनों युवकों के शवों को निकाल लिया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सिुर्पद कर दिया है। दोनों मृतक आमेसर गांव के निवासी होने से वहां शोक की लहर छा गयी है। एक शव को पहले निकाल लिया गया था दूसरे को एसडीआरएफ के गोताखोरों ने निकाल लिया। दोनों मृतक यहां मन्दिर के दर्शन कर आशीर्वाद लेने आये थे।
शंभूगढ़ पुलिस ने बताया कि आमेसर निवासी पवन वैष्णव (25) पुत्र महावीर वैष्णव और राजू बलाई (26) पुत्र लादू लाल बलाई जयनगर के पास सगस मंदिर के दर्शन करने गए थे। इसी दौरान दोपहर दो बजे दोनों पास ही बह रही खारी नदी में नहाने के लिए उतर गए। नहाते समय अचानक दोनों पानी में डूब गए। ग्रामीणों को पता चला तो उन्होंने शंभूगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही गोताखोरों की मदद से ग्रामीणों ने युवकों की तलाश शुरू की। किराने की दुकान पर काम करते थे।
दोनों युवक आसींद में एक किराने की दुकान पर काम करते थे। राजू के पिता लादू लाल खेती करते हैं। इधर सूचना पर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, तहसीलदार भंवरलाल सेन, उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत भी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई संपादित करायी तथा शवों को उनके गांव तक पहुंचाने में मदद की। शवों के गांव आमेसर पहुंचने पर वहां कोहराम मच गया तथा शोक की लहर छा गयी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मूलचंद / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।