राज्यपाल मिश्र से उप्र के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री की शिष्टाचार भेंट
जयपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र से सोमवार को राजभवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुलाकात की।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्यपाल मिश्र का शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ और भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर अभिनंदन भी किया।
वित्त मंत्री खन्ना ने भी राज्यपाल मिश्र से शिष्टाचार भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।