यूपी के सीएम योगी 22 को नाथद्वारा में
उदयपुर, 16 नवम्बर (हि. स.)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ 22 नवम्बर बुधवार को नाथद्वारा आएंगे। योगी नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी विश्वराजसिंह मेवाड़ के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप काबरा ने बताया कि प्रदेश कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार डीडवाना में सभा के बाद वे नाथद्वारा आएंगे।
योगी के आने की सूचना के बाद भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बैठकें कर स्थान का चयन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर रहे हैं।
हिंदुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।