यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 22 को राजस्थान दौरे पर आएंगे

WhatsApp Channel Join Now
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 22 को राजस्थान दौरे पर आएंगे


जयपुर, 21 नवंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 नवम्बर, बुधवार को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।

प्रदेश महामंत्री एवं समन्वयक मोतीलाल मीणा के अनुसार सीएम वायुयान से प्रात: 11 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर से डीडवाणा में विजय संकल्प सभा को सम्बोधित करेंगे। वहां से 12:40 बजे बीकानेर जिले के नोखा पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी बिहारीलाल बिश्नोई के समर्थन में सभा को सम्बोधित करेंगे। यहां से दोपहर तीन बजे वे भीम और चार बजे नाथद्वारा पहुंचेंगे और सभा में भाग लेंगे। यूपी सीएम शाम 5 बजे उदयपुर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा प्रस्थान कर जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

Share this story