राज विस चुनाव : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 16 को हाड़ौती दौरे पर

राज विस चुनाव : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 16 को हाड़ौती दौरे पर
WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 16 को हाड़ौती दौरे पर


कोटा, 14 नवंबर (हि.स.)। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ 16 नवम्बर को हाड़ौती संभाग के दौरे पर रहेंगे। वे पीपलदा व बूंदी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। योगी के दौरे को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गयी है।

भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 16 नवंबर को सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से हेलिकॉप्टर से पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र जाएंगे। पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के इटावा में बीजेपी प्रत्याशी प्रेमचंद गोचर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12 बजे बाद हेलिकॉप्टर से बूंदी के लिए उड़ान भरेंगे। करीब साढ़े 12 बजे बूंदी में बीजेपी प्रत्याशी अशोक डोगरा के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सीएम योगी केकड़ी व पुष्कर जाएंगे। इन जगहों पर भी सभाओं को संबोधित करेंगे। मीणा ने बताया कि पार्टी ने हाड़ौती संभाग में चार जगहों पर सीएम योगी की सभाओं का प्रस्ताव भेजा था। जिनमें केशवरायपाटन व रामगंजमंडी भी शामिल था। लेकिन दो जगहों पीपल्दा व बूंदी में कार्यक्रम फाइनल हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story