उप्र के सीएम आदित्य नाथ बुधवार को तिजारा आएंगे, भाजपा प्रत्याशी का करेंगे प्रचार
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अलवर के तिजारा में आएंगे। वह तिजारा में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। महंत बालक नाथ बुधवार को ही नामांकन भी दाखिल करेंगे।
महंत बालकनाथ योगी ने बताया कि भिवाड़ी हाइवे स्थित यादव धर्मशाला के सामने प्रातः दस बजे एक विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।