महाराजा गंगासिंह की अष्टधातु विशालकाय प्रतिमा का अनावरण
बीकानेर, 16 अगस्त (हि.स.)। सादुल क्लब बीकानेर में महाराजा गंगासिंह जी की अष्टधातु की आठ फीट छह इंच विशालकाय प्रतिमा का अनावरण बीकानेर पूर्व की विधायका सिद्धि कुमारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सादुल क्लब में इन्टर क्लब प्रतियोगिता बेडमिंटन, टेनिस, बिलियर्डस् एवं स्नूकर की खेल प्रतियोगिता आयोजित कि गई। इसमें विजेताओं एवं उपविजेताओं का सम्मानित किया गया।
मूर्ति अनावरण समारोह में क्लब अध्यक्ष तेज अरोड़ा व क्लब सचिव हनुमान सिंह राठौड़ एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा इस अवसर पर पधारे हुए समस्त क्लब सदस्यों का स्वागत किया गया। खेल प्रतियोगिता में विजेताओं एवं उपविजेताओं को विधायका सिद्धि कुमारी व कर्नल हेम सिंह शेखावत एवं सूरपत सिंह राजवी द्वारा पारितोषित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।