रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत छूट, 14 जनवरी से छह माह तक लागू

WhatsApp Channel Join Now
रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3 प्रतिशत छूट, 14 जनवरी से छह माह तक लागू


जयपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। यात्रियों को डिजिटल माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेल मंत्रालय ने रेलवन ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 14 जनवरी 2026 से प्रायोगिक रूप से छह माह की अवधि के लिए लागू की जाएगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि वर्तमान में रेलवन ऐप पर आर-वॉलेट के माध्यम से अनारक्षित टिकट बुक करने पर 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक दिया जाता है। नई व्यवस्था के तहत 14 जनवरी से रेलवन ऐप पर सभी डिजिटल भुगतान माध्यमों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर सीधे 3 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। हालांकि यह छूट आर-वॉलेट के माध्यम से की गई बुकिंग पर लागू नहीं होगी। उन्होंने बताया कि आर-वॉलेट से अनारक्षित टिकट बुक करने की स्थिति में मौजूदा 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा यथावत जारी रहेगी। यह छूट व्यवस्था 14 जनवरी से 14 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। रेलवे के अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (सीआरआईएस) द्वारा योजना की समीक्षा की जाएगी और आगे की कार्रवाई पर निर्णय लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story