अनूठा रक्षाबंधन: वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया

WhatsApp Channel Join Now
अनूठा रक्षाबंधन: वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया


जयपुर, 19 अगस्त (हि.स.)। श्री पिंजरापोल गौशाला में अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर अतुल गुप्ता व हैनिमन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता ने श्री काल भैरव भगवान के दर्शन किए तथा श्री काल भैरव भगवान को रक्षा सूत्र बांधा । इसी के साथ वृक्षों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इसी दौरान उन्होंने नीम के वृक्ष, खेजड़ी के वृक्ष, करंज, अमला, मीठा नीम आदि वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा बंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस प्रकल्प के माध्यम से उन्होंने आज के समाज को यह प्रेरणा दी के रक्षाबंधन भाई बहन का रक्षा पर्व तो है ही लेकिन आज की बदलते हुए समाज में प्रकृति की रक्षा करना भी प्रत्येक व्यक्ति का मूल कर्तव्य है । इस अवसर पर डॉ अतुल गुप्ता वह मोनिका गुप्ता ने गौ माता की पूजा अर्चना कर गौ माता को भी रक्षा सूत्र बांधकर समाज के लिए एक नई प्रेरणा का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story