निगम आयुक्त की अनूठी पहल: रात्रि गश्त से बेसहारा लोगों को मिलेगा सहारा 

WhatsApp Channel Join Now
निगम आयुक्त की अनूठी पहल: रात्रि गश्त से बेसहारा लोगों को मिलेगा सहारा 


निगम आयुक्त की अनूठी पहल: रात्रि गश्त से बेसहारा लोगों को मिलेगा सहारा 


उदयपुर, 14 दिसंबर (हि.स.)। उदयपुर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर में शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए बेसहारा और बेघरों को सर्दी से बचाने के लिए रात्रिकालीन गश्त की अनूठी पहल शुरू की है। इस पहल के तहत नगर निगम के अधिकारी रात में फुटपाथ और सड़कों पर सोने वाले लोगों को उठाकर आश्रय स्थलों तक पहुंचाएंगे।

आयुक्त ने बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर में सात स्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं। वर्तमान में शीतलहर को ध्यान में रखते हुए निगम के अधिकारियों को रात्रिकालीन गश्त के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, आश्रय स्थल संचालकों को उनके 3 किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क पर सोने वाले व्यक्तियों को आश्रय स्थल तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।

निगम के अधिकारी सप्ताह में एक बार आश्रय स्थलों की आकस्मिक जांच करेंगे और उनकी स्थिति पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। जांच में बिस्तरों की उपलब्धता, पेयजल, गर्म पानी, साफ-सफाई, हीटर, प्राथमिक उपचार पेटी, और रजिस्टर संधारण जैसी सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए टीवी, महिलाओं के लिए पृथक सोने की व्यवस्था, और कीटनाशक छिड़काव जैसी सुविधाओं पर भी ध्यान दिया जाएगा।

शहर के चेतक सर्कल, उदियापोल, प्रतापनगर, मल्लातलाई, आवरी माता कच्ची बस्ती और गोवर्धन विलास में सात स्थलों पर आश्रय स्थलों का संचालन हो रहा है। आयुक्त ने कहा कि इन सुविधाओं के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सर्द रातों में खुले में न सोए

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story