आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े इसलिए रैली निकालकर दिया एकता का संदेश

आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े इसलिए रैली निकालकर दिया एकता का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े इसलिए रैली निकालकर दिया एकता का संदेश


बाड़मेर, 4 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। लेकिन बाड़मेर में आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े, इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने समाज के प्रबृद्धजनों के साथ मिलकर रैली निकालकर एकता का संदेश देन की अनूठी पहल की।

प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्व समाज की बैठक बुलाई और सभी से आपसी सौहार्द व अपणायत (अपनापन) की भावना को बरकरार रखने का संकल्प दिलवाया। मीटिंग में कलेक्टर व एसपी ने बैठक में आए सुझावों पर आश्वासन दिया कि प्रत्याशियों की ओर से जल्द अपील करवाई जाएगी। इसके बाद समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट से रेलवे स्टेशन तक रैली निकालकर एकता का संदेश दिया।

दरअसल, लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक अमीन खान, निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी और उसके बाद बायतु विधायक हरीश चौधरी को सोशल मीडिया पर धमकियां दी गई थी। इसके बाद अलग-अलग समाज के लोगों में वैमनस्य की भावना बढ़ गई। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर धमकी देने वालों को डिटेन किया। हालांकि क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए भाईचारा नहीं बिगड़े, इसके लिए सर्व समाज की बैठक बुलाने का फैसला लिया गया।

बाड़मेर पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिला प्रशासन व पुलिस ने सर्व समाज की मीटिंग बुलाई। मीटिंग में राजनीतिक पार्टियों के नेता, अलग-अलग समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध जन लोग पहुंचे। इस दौरान जिला प्रशासन की तरफ से जिला कलेक्टर निशांत जैन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलानीचामी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, एसडीएम समुद्रर सिंह भाटी मौजूद थे। वहीं पुलिस प्रशसन की तरफ से एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी जस्साराम बोस, एएसपी नाजिम अली, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा सहित सीआई मौजूद रहे। मीटिंग में लोगों ने एक राय से थार के भाईचारा और अपणायत(अपनापन) बनाए रखने पर सहमति दी।

मीटिंग में सर्व समाज के लोगों ने वैमनस्य फैलाने वाले लोगों पर सख्ती से बिना भेदभाव कार्रवाई करने की बात कही। बैठक में शामिल लोगों ने सुझाव दिया कि सभी लोकसभा प्रत्याशियों की मीटिंग की जाए और उनसे सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील करवाई जाए। लोगों ने कहा कि यहां पर बैठे सभी लोगों का एक ग्रुप बनाया जाए, जिससे सूचनाओं का आदान-प्रदान आसानी से हो सकें। इसके बाद सभी ने एक राय से शांति व भाईचारा बनाने का संकल्प लिया।

सर्व समाज के लोगों, प्रशासन और पुलिस ने कलेक्ट्रेट से रैली निकाली। जिससे यह संदेश देने की कोशिश हम सभी एक है। आज थार की अपणायत कायम है। रैली विवेकानंद सर्किल, किसान बोर्डिग होते हुए रेलवे स्टेशन पहुंची।

जिला कलेक्टर निशांत जैन ने कहा कि आज की मीटिंग में सभी प्रमुख पार्टियों के नोता और सर्व समाज के लोग मौजूद थे। लोगों ने खुलकर मीटिंग में अपनी बात रखी और सुझाव दिए। सुझाव पर सभी लोगों ने सहमति भी दी। बाद में एक सार्वजनिक अपील सब की ओर से जारी की गई। कोई गलत काम करे या सोशल मीडिया पर कोई गलत कमेंट करें तो उस पर कार्रवाई हो। सबसे बड़ी कोई भी जातिगत कमेंट नहीं करें। समाज के लोगों ने खुद की जिम्मेदारी को समझा। सभी ने संकल्प लिया कि थार की परंपरा को निभाए रखेंगे।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना के मुताबिक मीटिंग में सभी लोगों ने सर्वसम्मति से भाईचारा बनाने की बात कही। हम लोगों ने समाज के लोगों से कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भी अनर्गल टिप्पणी नहीं करें। अगर टिप्पणी करता है तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। निर्दलीय उम्मीदवार, पूर्व विधायक अमीन खान इनको धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। यह सभी 18-19 साल के युवा है जिनको कुछ पता नहीं है। युवाओं के लिए अपील सोशल मीडिया पर अनर्गल टिप्पणी करके अपना भविष्य खराब नहीं करें। पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। इनके खिलाफ 108 सीआरपीसी के तहत मुकदमा तैयार कर रहे है। सोशल मीडिया पर फर्जी एकांउट नहीं बनाए। ऐसा नहीं है कि फर्जी एकाउंट बनाकर पुलिस से बच जाओंगे ऐसा नहीं पुलिस उनको भी पकड़ रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story