देशनोक में सावन-भादवा महाप्रसादी का अनूठा आयोजन 31 को
बीकानेर, 27 दिसंबर (हि.स.)। देशनोक की मां करणी के श्री चरणों में 31 दिसम्बर को तोलोजी का हाटड़ा (सींथल) के मौसूण परिवार की ओर से आगंतुक नववर्ष का स्वागत करने के लिए अनूठा अनुष्ठान किया जाएगा। नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर को महाजागरण का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक टी.जे. ज्वैलर्स के के.एल. सोनी ने बताया कि इसमें भजन गायक भक्ति संगीत की सुर लहरियां छेड़ेंगे। भक्ति संगीत संध्या में स्थानीय के साथ साथ बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है। इसके अगले दिन सावन भादवा महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। महाप्रसादी अपनों और मित्रजनों के साथ साथ माता के भक्तों को वितरित कर नए साल का स्वागत किया जाएगा। सींथल के उर्मिला देवी-किसनलाल की ओर से अपने पूर्वजों की स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है। मां करणी, तेमड़ाराय नेहड़ीजी और अन्य देवी देवताओं को भोगआरती के पश्चात महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। सावन-भादवा महाप्रसादी ग्रहण करने के लिए देशनोक ही नहीं आसपास के गांवों और बीकानेर शहर से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। नए साल को मां करणी के मंदिर में दर्शन कर महाप्रसाद को ग्रहण करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।