‘स्वयं सिद्धा’ प्रदर्शनी में कबाड़ से बने जुगाड़ का किया जा रहा प्रदर्शन
जयपुर, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डा. सौम्या गुर्जर ने गुरुवार को लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई द्वारा आयोजित स्वयं सिद्धा हस्त शिल्प प्रदर्शनी 2024 का उद्घाटन किया। नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा भी इस प्रदर्शनी में स्टॉल लगाई गई , जिसमें महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने पुराने कपडे़, पुराने जूते आरआरआर. सेंटर पर जमा करवाए।
तीन दिवसीय प्रदर्शनी के माध्यम से जयपुर में पहली बार इको फैन्डली स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 10 से 12 अक्टूबर तक मानसरोवर सामुदायिक केन्द्र, सिटी पार्क के सामने मुख्य सड़क पर आयोजित की जा रही है। उद्घाटन सत्र में मंच पर सजा बैंक ड्रॉप भी बेम्बू से बना हुआ था एवं चारों तरफ की सजावट इको फ्रेंडली आधारित है। पुराने ट्रक, कार, साईकिल, आदि को सोफे मेज के रूप तथा टायर को फ्लावर पॉट के रूप में प्रदर्शित करना मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। महापौर ने इस अवसर पर कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से कबाड़ से जुगाड़ का अद्भुत प्रदर्शन किया गया है जिसमें कई छोटे व्यवसायी खासकर महिला उद्यमी अपने व्यापार को अनोखे और रचनात्मक तरीकों से प्रदर्शित किया है। प्रदशनी के तीन दिनों के दौरान उत्पन्न कचरे का पृथक्करण कर रिसाइकिल किया जाएगा। इसके साथ ही फ्लेक्स का उपयोग ना कर रिसाइकिल सामग्री से बैकड्राप और स्टेज सजावट की गई है।
इस प्रदर्शनी का सफल आयोजन लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई की सचिव पिंकी माहेश्वरी, अध्यक्ष निधि मंडावरा और प्रदेश की महामंत्री सुनीता शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।