केंंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री गडकरी पहुंचे नई सडक़, एलिवेटेड सडक़ योजना को लेकर देखा
जोधपुर, 17 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार को जोधपुर पर रहे। वे जोधपुर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद नई सडक़ पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने निकट समय में बनने वाली एलिवेटेड सडक़ योजना को समझा। उनके साथ में केंद्रीय जलशक्ति मंत्र गजेंद्र सिंह शेखावत भी रहे। जिन्होंने सडक़ से जाने वाले मार्गों को समझाया।
केंद्रीय सडक़ एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नई सड़क से बनने वाली एलिवेटेड सडक़ का जायजा लिया। इसके लिए केंद्र सरकार से पत्राचार पूर्व में हो चुका है। वे आज जोधपुर में कुछ कार्यक्रमों में हिस्सा लेने आए थे बाद में नई सडक पर पहुंचे। केंद्रीय जलशक्ति मंत्र गजेेंद्रसिंह शेखावत ने उनकी अगवानी की और नई सडक़ स्थल से बनने वाले मार्ग को लेकर समझाया।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।