केंद्रीय मंत्री वी.के.सिंह ने किए सिद्धपीठ मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन, विशेष पूजा-अर्चना कर की खुशहाली की कामना
दौसा, 26 मई (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह रविवार को सिद्धपीठ मेहंदीपुर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पत्नी के साथ स्वयंभू बालाजी महाराज के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने उनकी अगवानी की। जिसमें बाद उन्होंने बालाजी महाराज, भैरव बाबा व प्रेतराज सरकार के दर्शन कर देश में खुशहाली की कामना की। इसके बाद मंदिर ट्रस्ट के स्वागत कक्ष में सचिव ने ट्रस्ट द्वारा महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज के सान्निध्य में संचालित बालिका शिक्षा संस्थानों व सामाजिक सरोकारों की जानकारी दी, साथ ही धार्मिक गतिविधियों के बारे में भी बताया। सचिव ने उन्हें मोदक प्रसादी भेंट की।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।