कांगे्रस ने देश को बांटने का काम किया, यह उनके डीएनए में है : शेखावत
जोधपुर, 15 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया है। हर तरह से देश को बांटने का काम किया, चाहे वह जाति के आधार हो या क्षेत्र के आधार पर हो। या फिर मजहब के आधार पर। बांटने का काम कांगे्रस के डीएनए में है।
केंद्रीय मंत्री शेखावत शुक्रवा को जोधपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल डीजल के दामों में कमी से प्रदेश में चल रहे पेट्रोल डीजल माफिया पर अंकुश लगेगा। जोकि कालाबाजारी में लगे हुए है। सीमावर्ती क्षेत्रों में बंद हो चुके पेट्रोल पंप फिर से शुरू हो सकेंगे और उनक ा रोजगार वापिस लौटेगा और उनके आश्रितों के घर पर ठीक से चूल्हा जल सकेगा। पेट्रोल डीजल के दाम में चार रूपए से लेकर 5.40 रुपए तक कमी आएगी। जोकि आज सुबह से छह बजे से प्रभावी हो गई है। यह घोषणा दो प्रदेशों में पेट्रोल कीमतों के डिफ रेंस को कम करेगी।
शेखावत ने राज्य के कर्मचारियों को मिलने वाले चार प्रतिशत डीए को लेकर कहा कि उससे उन्हें राहत मिलेगी। केंद्र की सरकार ने पहले ही चार प्रतिशत डीए बढ़ा दिया था। बढ़ी हुई राशि एक जनवरी 24 से प्रभावी होगी। बिजली उत्पादन पर कहा कि राजस्थान में अब बिजली उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी। निवेश बढ़ेगा और प्रदेश तरक्की करेगा। एमओयू के चलते राजस्थान फिर से इलेक्ट्रीसिटी सरप्लेस हो जाएगा। इससे राजस्थान का रेवेंन्यू भी बढेंगा। शेखावत ने कहा कि यह सरकार अपने किए वादों संकल्पों के साथ आगे बढ़ रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।