भाजपा सरकार सशक्त रूप से पांच साल में सुशासन स्थापित करेगी : शेखावत

भाजपा सरकार सशक्त रूप से पांच साल में सुशासन स्थापित करेगी : शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा सरकार सशक्त रूप से पांच साल में सुशासन स्थापित करेगी : शेखावत


जैसलमेर, 8 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि राजस्थान की सरकार पूर्ण बहुमत की सरकार है और 115 सीटों के साथ काम कर रही है। निर्दलीयों ने भी भाजपा सरकार को समर्थन दिया है। भाजपा की सरकार सशक्त रूप से पांच साल में सुशासन स्थापित करने के लिए काम करेगी।

शेखावत सोमवार रात दिशा कमेटी की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। श्रीकरणपुर के चुनाव परिणाम से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि सामान्यतः इस तरह का चुनाव, जो किसी व्यक्ति के देहावसान के बाद में होता है। उस चुनाव में मृतक व्यक्ति के प्रति कहीं न कहीं आस्था और सहानुभूति की लहर होती है। उस सहानुभूति की लहर के चलते हुए इस तरह का परिणाम आया है। शेखावत ने कहा कि राजस्थान की सरकार पूर्ण बहुमत की है। 115 सीटों के साथ काम कर रही है। निर्दलीयों ने भी भाजपा सरकार को समर्थन दिया है। भाजपा की सरकार पांच साल में सुशासन स्थापित करने के लिए काम करेगी।

दिशा कमेटी को लेकर उन्होंने कहा कि भारत सरकार से वित्त पोषित जितनी भी योजनाएं प्रदेशों में चल रही हैं। उनके माध्यम से जो विकास कार्य होने वाले हैं। गरीब और सामान्य व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन लाने के लक्ष्य को लेकर मोदी जी की सरकार की योजनाएं हैं। उस सबकी प्रगति की समीक्षा का दिशा कमेटी एक प्लेटफॉर्म है, ताकि जिले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इसकी बैठक लंबे समय से चुनाव और आचार संहिता के चलते नहीं हो पाई थी। सारी योजनाओं के अलावा जैसलमेर में बिजली संकट, पेयजल की स्थिति और जल जीवन मिशन को लेकर चर्चा हुई। इन्हें लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। शेखावत ने कहा कि पिछले पांच साल में जिस तरह से जैसलमेर जिले के हालात थे, जिस तरह से जैसलमेर जिले में राजनीतिक विद्वेष के आधार पर बहुत सारी सरकारी योजनाओं को डीरेल करने की कोशिश की गई। राजस्थान में इसी तरह के हालात होने के चलते जो समस्याएं उत्पन्न हुईं, उन सबके समाधान के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भगवान राम का मंदिर जन्मभूमि पर बने, इसको लेकर देश में पिछले 500 साल से संघर्ष चल रहा है। हम सभी लोगों ने हमेशा इस बार का संकल्प व्यक्त किया था कि हम सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर वही बनाएंगे। कुछ लोग कहते थे कि तिथि नहीं बताएंगे, अब तिथि भी घोषित हो गई है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरा विश्व दिवाली मना रहा होगा, जब भगवान राम के मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में होगी। भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा इस सदी की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक घटना के रूप में आने वाले समय में इतिहास के पन्नों में अंकित होगी। देश इसे लेकर उत्साहित भी है और धर्म से सराबोर भी है। उन्होंने अपील की कि इस बार हम सभी इस उत्सव पर अपने घरों में दिवाली मनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story