जादूगर का जादू खत्म हुआ : शेखावत
जयपुर, 3 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जादूगर का जादू खत्म हुआ। अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यह मैंने पहले ही कहा था कि राज्य में भाजपा स्पष्ट और प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी। यह अब साफ हो गया है। राजस्थान से जादूगर का जादू खत्म हो गया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा मध्यप्रदेश में भी सरकार बनाएगी। शेखावत न मध्यप्रदेश में भाजपा को दो तिहाई बहुमत हासिल करने पर प्रसन्नता जाहिर की।
हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।