राज विस चुनाव : दलित बताकर सहानुभूति बटोरने का राजनीतिक षडय़ंत्र राजस्थान में समाप्त: शेखावत

WhatsApp Channel Join Now
राज विस चुनाव : दलित बताकर सहानुभूति बटोरने का राजनीतिक षडय़ंत्र राजस्थान में समाप्त: शेखावत


जोधपुर, 07 नवम्बर (हि.स.)। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के स्वयं को दलित बताने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम भगवान रामदेव की धरती से आते हैं, 650 साल उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश दिया था, हमारे यहां किसी प्रकार का ऊंच-नीच नहीं है। अपने आपको दलित दिखाकर सहानुभूति बंटोरने का राजनीतिक षडय़ंत्र अब राजस्थान में समाप्त हो चुका है।

दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सोमवार को उम्मेद स्टेडियम में आयोजित सभा में अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी बोलते है कि मैं बेकवर्ड हूं ... हम भी बैकवर्ड है मोदी की चाय तो लोग पीते थे हमारे हाथ की चाय भी कोई नहीं पीता। खडग़े ने अशोक गहलोत के नामांकन के बाद उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सभा में यह बात कहते हुए मोदी पर निशाना साधा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि दलित बताकर सहानुभूति बंटोरने का राजनीतिक षड्यंत्र राजस्थान में समाप्त हो गया है। खडग़े ने अपने भाषण में ईडी सीआईडी पर बयान दिए। उन्होंने कहा कि ईडी के छापे पांच साल तक क्यों नहीं पड़े नामांकन से पहले ही ईडी छापे मार रही है। शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा ईडी प्रिडिक्टिव ऑफेंस दर्ज होने तक नहीं आ सकती है। जहां तक राज्य में जल जीवन मिशन में घोटालों को लेकर ईडी के छापों की बात है तो राज्य में एसीबी ने जब छह महीने पहले कार्रवाई की। उस कार्रवाई के आधार पर ईडी आकर जांच कर रही है।

शेखावत ने सवाल किया कि राजस्थान की सरकार यदि इतनी ही पाक साफ थी तो दिल्ली पुलिस एक्ट का सेक्शन 6 नोटिफिकेशन विड्रो क्यों किया था? उन्हें डर था कि सीबीआई आकर कहीं जांच नहीं कर ले। यह तो जनता का सौभाग्य और उनका (कांग्रेस) दुर्भाग्य की प्रिडिक्टिव ऑफेंस दर्ज हो गया और ईडी ने जांच शुरू की। ईडी के छापों के समय को लेकर उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिए क्या मुहूर्त देखने की आवश्यकता है? यदि राजनीति विद्वेष होता तो क्या कैश और सोना पकड़ा जाता?

भारतीय जनता पार्टी की चुनावों में कितनी सीटें आएंगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है। जहां तक कांग्रेस का 156 सीटों का दावा है तो मैं नहीं कहता, पर पिछले डेढ़ साल में विधानसभा और सार्वजनिक रूप से उनके विधायक, मंत्री का दर्जा प्राप्त मुख्यमंत्री के सलाहकार, कैबिनेट मंत्री द्वारा कहा जा रहा था कि कांग्रेस की यह सदी की भ्रष्टतम सरकार है। जिस तरह से सरकार काम कर रही है, कांग्रेस के फाच्र्यूनर में आने लायक विधायक ही बचेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story