ई-वीजा प्रक्रिया बनेगी सुगम, अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में हाेगी वृद्धि : केंद्रीय मंत्री शेखावत

बीकानेर, 2 फ़रवरी (हि.स.)। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आम बजट 2025 में पर्यटन सेक्टर को प्राथमिकता दिए जाने को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।
बीकानेर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पधारे पर्यटन मंत्री ने मीडिया से विशेष बातचीत में कहा कि कि हील इन इंडिया' पहल के तहत मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, जिससे न केवल विदेशी मुद्रा अर्जित होगी बल्कि भारत वैश्विक चिकित्सा केंद्र के रूप में अपनी पहचान भी मजबूत करेगा।
शेखावत ने कहा कि सरकार ई-वीजा प्रक्रिया को और सुगम बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि बजट में पर्यटन अवसंरचना को मजबूत करने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं, जिससे देश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर स्थलों को वैश्विक स्तर पर नई पहचान मिलेगी।
केंद्रीय मंत्री ने प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ की भव्यता का जिक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन भारतीय संस्कृति और आस्था का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 में अबतक 45 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैंजो इसे दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन बनाता है। शेखावत ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में विभिन्न देशों के राजदूत भी भाग ले रहे हैं। 73 देशों के राजनयिक समेत 118 विशिष्ट अतिथि महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। उन्होंने इसे भारतीय सांस्कृतिक कूटनीति का महत्वपूर्ण अवसर बताया, जिससे दुनिया में भारत की आध्यात्मिक विरासत की छवि और सुदृढ़ हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव