ईआरसीपी की तरह जोधपुर की एलिवेटेड रोड को भी कांग्रेस सरकार ने लटकाने और भटकाने का काम किया: शेखावत

ईआरसीपी की तरह जोधपुर की एलिवेटेड रोड को भी कांग्रेस सरकार ने लटकाने और भटकाने का काम किया: शेखावत
WhatsApp Channel Join Now
ईआरसीपी की तरह जोधपुर की एलिवेटेड रोड को भी कांग्रेस सरकार ने लटकाने और भटकाने का काम किया: शेखावत


जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) की तरह ही जोधपुर की एलिवेटेड रोड को भी लटकाने और भटकाने का काम हुआ, लेकिन इस रोड की सौगात भी शीघ्र ही मिलेगी। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री पिछले दिनों इसका निरीक्षण करके गए हैं। अब शीघ्र ही इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता गहलोत सरकार के खिलाफ मुखर है और शनिवार को मतदान के दिन इस सरकार को उखाड़ फेंकने के मानस से वोट करेगी।

शेखावत शुक्रवार को अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से अनौपचारक बातचीत कर रहे थे। शेखावत ने कहा कि एलिवेटेड रोड शीघ्र बनेगी। डीपीआर बन चुकी है। टेंडर प्रक्रिया लगभग होने वाली है। चुनाव की कुछ मर्यादाएं हैं, इसलिए मैं बोलना नहीं चाहता, लेकिन बात जब उठेगी तो दूर तक जाएगी। शेखावत ने कहा कि ईआरसीपी की तरह इसको भी लटकाने और भटकाने का काम किया। किस तरह से इसे रोकने के षड्यंत्र किए गए। किस तरह अधिकारियों के स्तर पर इसे अटकाने का काम किया गया। पॉलिटिकल माइलेज भाजपा को या गजेन्द्र सिंह को नहीं मिले, इसके लिए षड्यंत्र किए गए।

उन्होंने कहा कि इस बार गहलोत सरकार के खिलाफ जनता में व्यापक आक्रोश है। सरकार के खिलाफ जनता मुखर है, इसे उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है। इस बार मुख्यमंत्री भी अपनी सीट सरदारपुरा से जीत को लेकर आश्वश्त नहीं हैं। जनता सीएम नहीं चुनेगी, इस बार आम विधायक चुनेगी, ताकि पांच साल वह अपने नेता के सम्पर्क में रह सके।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार जनता भाजपा सरकार चुनने के मूड में है। इस बार भाजपा जोधपुर जिले की दस की दस सीटें जीतने वाली है, गहलोत साहब भी हार रहे हैं। जनता ने छह बार से अपने विधायक को वोट डाला, लेकिन एक बार वोट डालने के बाद मतदाता अपने विधायक को ढूंढते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपील करना चाहूंगा कि मतदाता विवेक के साथ मतदान करें। राजस्थान में कुशासन को समाप्त कर सुशासन को चुनें। राजस्थान के लोग इस कुशासन से त्रस्त से इसे खत्म करने का समय आ गया है। अधिकतम मतदान ही इसकी कुंजी है।

शेखावत ने कहा कि गहलोत साब कर रहे हैं कि ट्रेंड बदलेगा। वर्ष 2013 मे भी गहलोत साहब ने ऐसा ही किया था। उन्होंने बड़े दावे किए थे कि 21 पर ही रह गए थे। अब इस बैंच मार्क को क्रॉस करेंगे। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जनता चुनाव लड़ रही है। मैं करीब तीस साल से राजस्थान की राजनीति से करीब से जुड़ा हूं। मैं ईमानदारी से इस बात को कहना चाहूंगा कि जनता इस बार जितना मुखर होकर चुनाव के सामने आ रही है। ऐसा मैंने कभी नहीं देखा। जनता खुद कांग्रेस को उखाड़ फेंकने के लिए काम कर रही है।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो जनता सब समझती है। देश किसके हाथों मेें सुरक्षित रहेगा? कौन देश को समृद्ध बना सकता है? यह सबको पता है। पिछले विधानसभा चुनाव में हम हारे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में पच्चीस की पच्चीस सीटें जीते।भारत का मतदाता परिपक्व हो गया है। देश के लिए चुनाव करते समय वह जाति धर्म से ऊपर उठकर देश के लिए वोटिंग करता है। आज भी मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा पच्चीस की पच्चीस सीटें लेकर आएगी।

शेखावत ने कहा कि जिसने एक बार विश्वासघात किया हो, उसकी गारंटी राजस्थान में तो कम से कम नहीं चल सकती। 2018 मे जनता ने जो इनके वादों को देखकर इन पर विश्वास किया था, लेकिन साढे़ चार साल तक के कार्यकाल में कुछ नहीं कर पाए। अपने वादों पर खरे नहीं उतरे। एक भी घोषणा ठीक से धरातल पर उतर नहीं पाई। फिर ये नई गारंटी लेकर आए। वर्ष 2018 के घोषणा पत्र के 96 प्रतिशत काम ये कर रही नहीं पाए। जो कुछ किया वह भी भारत सरकार द्वारा पोषित योजनाओं पर अपना टैग लगाकर दिया। इनकी घोषणाओं को जनता नकार चुकी है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने राजनीतिक लाभ लेने के लिए प्रदेश को आर्थिक दृष्टि से खोखला करने का काम किया। जिस पार्टी ने यह पाप किया, मतदाताओं को अपना वोट डालते समय सोच-समझकर वोट देना चाहिए। उनका दिया वोट ही राजस्थान के भविष्य का निर्धारण तो करेगी ही, राजस्थान को बदलते हुए भारत की तस्वीर का सबसे सुनहरा संग बनाकर उभारेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story